Advertisment

Mail us @ mail.biharvarta@gmail.com for Advertisement.

Breaking News

बीएसएसई परिक्षा एक बार फ़िर से

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पहले इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखो का ऐलान कर दिया हैं, और इसके संबंध में एक पत्र जिला अधिकारियों को दे दिया गया हैं,  आयोग आपके पत्र के अनुसार परिक्षा 1-3 दिसंबर तक होगा, गया को छोड़ कर हर ज़िले में परिक्षा होंगे, परिक्षा में लगभग 18 लाख परीक्षार्थी हैं, इसको देखते हुए, बीएसएससी ने दो शिफ्ट में परिक्षा लेने का निर्णय लिया, राज्य भर में 800 सेंटर और अकेले पटना में 100 सेंटर हैं, पिछले बार के घोषणा में 779 सेंटर का जिक्र था,और महज़ महीने का ऐलान किया था,
वर्ष 2016 में पेपर लीक मामले में परिक्षा रोक दी गई थी, इस मामले में अध्यक्ष और सचिव दोनों को दोषी पाए गए, और इन पर कार्यवाही चल रहे हैं, दोनों जेल में हैं, मामले की जांच एस आई टी कर रहीं हैं,  इसके दफ़्तर के लैपटॉप जप्त कर लिए गए हैं ,

अब देखना योग्य होगा की वर्ष 2016 के परिक्षा इस वर्ष 2018 हो पाते हैं कि नहीं।
बेलाल नदीम
छात्र, जामिया मिल्लिया इस्लामिया
नई दिल्ली

No comments