Advertisment

Mail us @ mail.biharvarta@gmail.com for Advertisement.

Breaking News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया 1 अक्टूबर को मिथिला बंद का ऐलान | मिथिला विकास बोर्ड की रखी मांग

Shariq Hussain
मिथिला स्टूडेंट यूनियन ( MSU)  ने एक 1 अक्टूबर को मिथिला बंद का आव्हान किया है जिसमें उनकी बिहार सरकार को लेकर कई मांगें रखी है जिनमें ये शामिल है मन
*भागलपुर में सिल्क उद्योग के लिए।

*सीतामढ़ी में जानकी यूनिवर्सिटी आ बेगुसराय में दिनकर यूनिवर्सिटी के स्थापना के लिए।

* दरभंगा-पूर्णिया-भागलपुर-मुजफ्फरपुर को हवाई यात्रा सुविधा से जोड़ने के लिए।

* मिथिला में सहरसा एम्स, आईआईटी, आईआईएम, आईटी एंड टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना, टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए।

* मिथिला में बंद पड़े चीनी मील-सूत मील-जुट मील-खाद मील-पेपर मील-खादी मील-सिल्क मील आदि उद्योग के रिवाइवल के लिए।

* समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए। उपलब्ध मेडिकल कॉलेजों एवम अस्पतालों के स्थिति में सुधार के लिए।

* सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों, स्पेशल एजुकेशन जोन की स्थापना के लिए। उपलब्ध यूनिवर्सिटीज के हालत में सुधार के लिए।

* खेती-किसानी को उन्नत बनाने के लिए। स्टेट बोरिंग, कोल्ड स्टोरेज, बेहतर सिंचाई-खाद-बीज-वैज्ञानिक पद्धति-उपकरणों की उपलब्धता के लिए। पशुपालन-मत्स्य पालन, मखाना उद्योग-लीची प्रसंस्करण उद्योग, कुक्कुट पालन, कृषि आधारित उद्योग और क्लस्टर बेस्ड एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए।

* बेहतर रेलवे और रोड परिवहन सुविधा के लिए। कोशी, गंगा और अन्य नदीय क्षेत्रों में पुलों के ज्यादा निर्माण कर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए।

* टूरिज्म-कल्चर-भाषा संवर्धन हेतु बेहतर बजट। मैथिली को द्वितीय राजभाषा के रूप में मान्यता। मैथिली को प्राथमिक शिक्षा में शामिल करने के लिए। मिथिलाक्षर-मैथिली रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना के लिए।

* क्षेत्र में कॉपरेटिव समूहों, महिला सहकारी समितियों के द्वारा गृह-कुटीर उद्योगों में बढ़ावा के लिए।

* बाढ़ और सुखाड़ के स्थायी निदान के लिए।

मिथिला डेवलपमेंट बोर्ड (MDB) के लिए।

No comments